Kalki 2898 AD में कर्ण को अर्जुन से बेहतर दिखाने पर भड़के लिरिसिस्ट, बोले- शर्म आती है…
लिरिसिस्ट अनंत श्रीराम ने कर्ण को ‘मानवीय’ बनाने और उसे अर्जुन से बेहतर दिखाने के लिए कल्कि 2898 एडी के मेकर्स की आलोचना की, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. आंध्र प्रदेश में एक प्रोग्राम में उन्होंने मॉडर्न फिल्मों के इतिहास से छेड़छाड़ करने पर निराशा जताई. साथ ही बहिष्कार करने का भी ऐलान किया. उन्होंने जोर देकर कहा, “जब कर्ण को अर्जुन से श्रेष्ठ दिखाया जा रहा है तो हम चुप कैसे रह सकते हैं?”
श्रीराम ने प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी के मेकर्स को जवाब तलब किया. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के बारे में उनके कमेंट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.
कल्कि 2898 एडी पर रिएक्ट करते हुए श्रीराम ने कहा, “जब उन्होंने कर्ण को अर्जुन से बेहतर बताया और उसे तोड़ मरोड़ कर दिखाया, तो हम हिंदू समाज के रूप में चुप रहने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? जब द्रौपदी का वस्त्रहरण हुआ, तो कर्ण ने क्या किया? मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में शर्मिंदा हूं जो इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है. हम अब और चुप नहीं रहने वाले हैं.”