‘बुजुर्ग व्यक्ति को गाली देने पर उतर आएंगे?’, पिता पर बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर भावुक हुईं CM आतिशी
उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे. उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है. आज वो 80 साल के हो गए हैं. वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं. आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे. एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे.
रमेश बिधूड़ी ने रविवार को रोहिणी में आयोजित पार्टी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह मार्लेना से सिंह हो गई. अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया. नाम बदल दिया. केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा. मार्लेना ने नाम बदल दिया. पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई. ये इनका चरित्र है.
उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे. उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है. आज वो 80 साल के हो गए हैं. वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं. आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे. एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे.