5 स्टार होटल जैसा कमरा, क्रूज में ही स्नान के लिए पर्सनल ‘कुंड’! आपने देखा कुंभ का जल महल?
महाकुंभ 2025 इस बार केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि तकनीक और आधुनिकता का भी अद्भुत मेल साबित हो रहा है. संगम पर हर आम से लेकर खास के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जो किसी राजसी मेले से कम नहीं लगतीं. खासतौर पर, VVIP मेहमानों के लिए यह कुंभ अनुभव और भी यादगार होने वाला है.
संगम के VVIP घाट पर इस बार आधुनिक फ्लोटिंग कॉटेज ने नया आकर्षण जोड़ा है. ये तैरते हुए आलीशान कॉटेज हर सुविधा से लैस हैं और मेहमानों को गंगा-जमुना के संगम पर रहने का अद्भुत अनुभव देते हैं. इन फ्लोटिंग कॉटेज को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे संगम पर एक भव्य जल महल साकार हो गया हो.
यहां मेहमान प्राइवेट रूम में ठहर सकते हैं. एक आरामदायक ड्राइंग रूम का भी इंतजाम है. साथ ही, स्नान के लिए प्राइवेट स्नान कुंड भी उपलब्ध है. विशिष्ट मेहमान यहां संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के साथ-साथ इसका प्राकृतिक और भव्य नजारा भी पूरे आराम के साथ देख सकते हैं.