मनोरंजन

Mufasa The Lion King Review: शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी

साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म ‘द लायन किंग’ को हम सभी ने देखा ही होगा. अगर आपने तब नहीं देखी होगी, तो आपने 90 के दशक में इसका एनिमेटिड वर्जन देखा होगा. खैर, उस फिल्म की कहानी में कैसे एक शेर का बच्चा बड़ा होकर अपने पिता कि विरासत को आगे चलकर संभालता है. ‘सिंबा’ अपने पिता ‘मुफासा’ की राज गद्दी को संभालने कई सालों के बाद अपने घर वापस आता है जहां पहले से ‘स्कार’ नाम का एक शेर कब्जा करके बैठा होता है. 

उस फिल्म में दिखाया गया इमोशन और कहानी हर किसी के दिल को छू गई थी. उसमें जिस तरह से ‘सिंबा’ के पिता ‘मुफासा’ की मौत को दिखाया गया था, उसने सभी का दिल तोड़ दिया था. हर किसी की आंखें छोटे ‘सिंबा’ को पिता की मौत से परेशान होता देख नम हो गई थी. लेकिन उस फिल्म में ‘मुफासा’ की क्या कहानी है? इसके बारे में नहीं बताया गया था. अब लोगों को मौका मिलेगा ‘मुफासा’ की कहानी को जानने का.

 फिल्म की कहानी दो शेर ‘मुफासा’ और ‘टाका’ की है. छोटा मुफासा (अबराम खान) अपने माता-पिता के साथ हंसी खुशी रह रहा होता है जब उसके जीवन में मुसीबतों की बाढ़ आ जाती है. वो उस बाढ़ में बहकर अपने माता-पिता से अलग कहीं खो जाता है. दूर भटकता, परेशान होता हुआ छोटा मुफासा एक दिन छोटे टाका से मिलता है. वो उसे अपने घर ले जाता है जहां उसके पिता नवाब ‘ओबासी’ उसे अपनाने से इनकार कर देते हैं क्योंकि उनकी नजर में वो आवारा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *