Madhya Pradesh: रायसेन में चोरी के आरोप में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल
मध्य प्रदेश के रायसेन में चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को नंगा करके उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रतिभा शर्मा ने बताया कि ये घटना मंगलवार रात को रायसेन के दशहरा मैदान में हुई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एसडीओपी ने बताया कि पीड़ित के खिलाफ चोरी के आरोपों की भी जांच की जा रही है. दशहरा मैदान में ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान बेचने के लिए आए किसानों ने बताया कि उनकी उपज चोरी हो गई, लेकिन उन्होंने किसी की पिटाई नहीं की है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को नंगा करके पिटाई करते नजर आ रहे हैं.