India के लिए क्यों खास है SpaDeX मिशन… इसरो सुनाने जा रहा है साइंस की POEM
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 30 दिंसबर 2024 की रात 9 बजकर 58 मिनट पर स्पेडेक्स मिशन की लॉन्चिंग करेगा. इसमें इस सैटेलाइट के अलावा 23 और एक्सपेरिमेंट अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं. लॉन्चिंग सतीश धवन स्पेस सेंटर के पहले लॉन्च पैड से PSLV-C60 रॉकेट के जरिए होगी. जो इस रॉकेट की 99 उड़ान है.