HMPV virus in India: चीन के बाद भारत पहुंचा HMPV वायरस, क्या कोरोना की तरह ही खतरनाक? लक्षण-सावधानी के साथ जानें भारत को कितना जोखिम!
HMPV virus in India: कोविड-19 महामारी से दुनियाभर में लंबा लॉकडाउन लगा रहा और लाखों लोगों की मौत भी हुई. लगभग 4 साल बाद इस महामारी से उबरने के बाद चैन की सांस ली ही थी कि अब एक और वायरस ने दुनियाभर में चिंताएं बढ़ा दी हैं. दरअसल, रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीन घातक कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चार साल बाद एक और महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी का कारण एक वायरस है जिसका नाम है, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV).
इस वायरस के कारण कई देश इसके प्रसार पर निगरानी रख रहे हैं. दुनिया के साथ भारत ने भी इस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी गई है. अब बेंगलुरु के अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है, ‘हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है. यह रिपोर्ट एक प्राइवेट हॉस्पिटल की है.’
हालांकि, इस संक्रमण में वृद्धि की जांच की जा रही है क्योंकि अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है और यह संक्रमण सर्दियों के मौसम में फैलने वाली सामान्य यानी श्वसन बीमारियों (सर्दी, खांसी, जुकाम) जैसा ही है. रिपोर्ट के अनुसार, HMPV इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे कई वायरस के साथ मिलकर तेजी से फैल सकता है.