Honda 0 Series: स्मार्ट टेक्नोलॉजी… हाई-टेक फीचर्स! होंडा ने एक साथ पेश की दो इलेक्ट्रिक कारें
होंडा ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में कंपनी की नई ‘0’ सीरीज बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की लाइनअप में पहले दो मॉडल – होंडा ‘0’ एसयूवी और होंडा ‘0’ सैलून प्रोटोटाइप को पेश किया है. दोनों प्रोटोटाइप पर बेस्ड प्रोडक्शन रेडी मॉडल 2026 में उत्तरी अमेरिका में लॉन्च किए जाएंगे, उसके बाद इन्हें ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा.
होंडा ने होंडा 0 सीरीज मॉडल में उपयोग के लिए अपने व्हीकल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), ASIMO OS को भी पेश किया है. इसके अतिरिक्त, होंडा ने रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के साथ एक हाई-परफॉर्मेंस सिस्टम-ऑन-चिप डेवलप करने के लिए एक समझौते भी घोषणा की है. जिसे अगले कुछ सालों में ‘0’ सीरीज के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडलों में इस्तेमाल किया जाएगा.
ये एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोटोटाइप है. जो कंपनी के नए ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड प्रोडक्शन होने वाला पहला होंडा ‘0’ सीरीज मॉडल होगा. ये एसयूवी पिछले साल CES 2024 में शोकेस किए गए स्पेस-हब कॉन्सेप्ट मॉडल पर बेस्ड है. कंपनी का दावा है कि, एसयूवी प्रोटोटाइप का इंटीरियर लोगों के लिए “स्पेस” आ आभास कराएगा.