टेक्नोलॉजी

ChatGPT मेकर Sam Altman पर बहन ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोली- 8 साल तक…

ChatGPT OpenAI के CEO Sam Altman की बहन Annie Altman ने उनपर दुष्कर्म के आरोप लगाए. उनकी बहन ने Sam Altman पर एक केस दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाए हैं कि उनका भाई Sam Altman उनके साथ दुष्कर्म करता था, यह मामला 1997 से शुरू हुआ और साल 2006 तक चलता रहा. हालांकि  Sam Altman ने सभी आरोप को खारिज कर दिया है. 

ऐनी एल्टमैन ने यह केस अमेरिका के डिस्ट्रिक कोर्ट में दर्ज कराया है. ऐनी एल्टमैन ने आरोप लगाए हैं कि OpenAI के CEO जब 12 साल के थे और उनकी तब 3 साल की थी, तब Sam Altman ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की शुरुआत की. 

बहन ने कहा, सप्ताह में कई बार होता था ये सब

इस केस में दावा किया है कि Sam Altman अपनी बहन को सप्ताह में कई बार दुष्कर्म का शिकार बनाते थे. इसमें ऑरल सेक्स और पेनिस्ट्रेशन तक शामिल है. ये जानकारी CNBC की रिपोर्ट से मिली है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *