CET Score Validity: लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी! अब तीन साल तक मान्य होगा सामान्य पात्रता परीक्षा का स्कोर
Rajasthan CET Score Validity Extend: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. राजस्थान के विभिन्न विभागों में सरकारी भर्ती के लिए आयोजित किया जाने वाला कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) स्कोर की वैलिडिटी बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे लाखों युवाओं को फायदा मिलेगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक में सामान्य पात्रता परीक्षा यानी CET स्कोर की वैलिडिटी पर भी फैसला लिया गया है. अब सीईटी एग्जाम पास की मान्यता तीन साल तक रहेगी. इससे पहले यह केवल एक साल तक ही मान्य थी. अब अगर कोई छात्र सीईटी एग्जाम पास करेगा तो वह तीन साल तक सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेगा. उसे फिर से एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी.
इसे लेकर (CET Exam Validity) पिछले कई महीनों से चर्चा जारी थी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) उम्मीदवारों को अधिक सुविधा के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के नियमों को संशोधित करने पर विचार कर रहा था. प्रस्तावित बदलावों में CET स्कोर की वैधता को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करना शामिल थी.