435 साल से समंदर में था 22 टन सोने और चांदी का खजाना, खोजने वाले बोले- ऐसे 250 और जहाज…
एक पुर्तगाली पुरातत्वविद हैं. नाम है एलेक्जेंडर मॉन्टीरो. इन्होंने दावा किया है कि पुर्तगाल के आसपास के समंदर में 250 जहाज डूबे पड़े हैं. जिनमें खजाना भरा पड़ा है. एक जहाज पर कम से कम 22 टन सोना और चांदी होगा. मॉन्टीरो का कहना है कि ये खजाना जिसे मिलेगा वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता है.
मॉन्टीरो ने दावा किया है कि 1589 में लिस्बन के दक्षिण में एक स्पैनिश गैलियोन जहाज ट्रोजन प्रायद्वीप के पास डूबा था. खासतौर से नोसा सेनहोरा डो रोजारिया समुद्री इलाके में. इसमें 22 टन सोना और चांदी होने की उम्मीद है. मॉन्टीरो का कहना है कि उन्होंने एक खास तरह का डेटाबेस बनाया है.