‘हर घर लखपति’… गजब है SBI की ये खास स्कीम, 3 साल में ऐसे जुटा लेंगे ₹1 लाख
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम शुरू की है, जिसका नाम ‘हर घर लाखपति’ (Har Ghar Lakhpati) है. ये एक रेकरिंग डिपॉजिट यानी RD स्कीम है. इसके जरिए हर महीने छोटी-छोटी सेविंग करते हुए निवेशक मोटा फंड जमा कर सकता है. इसमें सीनियर सिटिजंस को और भी ज्यादा फायदा होने वाला है, क्योंकि आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज उन्हें मिलने वाला है.
छोटी सेविंग्स और बड़ा फंड
ये स्कीम खासतौर पर उन निवेशकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जो हर महीने एक निश्चित अमाउंट इस हर घर लखपति RD Account में जमा कर, उसके जरिए बड़ा फंड जुटाने का प्लान बना रहे हैं. इस आरडी स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 से 10 साल है. मतलब साफ है कि SBI की इस योजना में निवेशक 3 साल की अवधि से लेकर 10 साल की अवधि तक पैसों का निवेश कर सकते हैं. छोटी-छोटी बचत मैच्योरिटी पर ब्याज के साथ एक बड़े अमाउंट के तौर पर निवेशक को मिल जाती है. जिसका उपयोग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.
10 साल के बच्चे का भी खुल सकता है खाता
‘हर घर लखपति’ स्कीम में अकाउंट खोलने की आयु सीमा के बारे में बात करें, तो बच्चों से लेकर सीनियर सिटिजंस तक इस योजना में अपना खाता आसानी से ओपन करा सकता हैं. योजना की नियम व शर्तों पर गौर करें, तो इसमें 10 साल या उससे अधिक के ऐसे बच्चे जो अपना साइन कर सकते हैं, वो पात्र हैं, जबकि छोटे बच्चों का खाता माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है.