करियर

भारत के वो अफसर, जो जासूसी एजेंसियों के ‘अड्डे’ इंटरपोल के लिए करते हैं काम!

देश की अलग अलग जांच एसेंसियों को सशक्त बनाने को लेकर अब भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) की शुरुआत की गई है. ये पोर्टल भारत की एजेंसियों को रियल टाइम सूचना शेयर करने में सक्षम बनाएगा, जिससे इंटरपोल से सीधे मदद ली जा सकेगी. बता दें कि इंटरपोल एक तरह से इंटरनेशनल पुलिस है, जिसके जरिए संगठन सदस्य देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपराधिक मामलों में कॉर्डिनेशन किया जाता है.

ऐसे में जानते हैं कि आखिर इंटरपोल का काम क्या है और इंटरपोल में भारत से काम कैसे होता है. साथ ही जानते हैं वो अधिकारी कौन-कौन से हैं, जो भारत में इंटरपोल के लिए काम करते हैं… 
 
क्या है इंटरपोल?

इंटरपोल का पूरा नाम अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन है. इसके 196 सदस्य देश हैं. ये सभी सदस्य देशों की पुलिस को एक सुरक्षित जगह देता है, जहां सूचनाओं का आदान प्रदान होता है और इससे सभी देशों की पुलिस मिलकर काम करती है. इंटरपोल अपराधों और अपराधियों से जुड़े डेटा को पुलिस तक साझा करता है. इसका गठन साल 1923 में किया गया जिसका हेडक्वार्टर फ्रांस के ल्योन में मौजूद है. ये संयुक्त राष्ट्र के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा संगठन है. भारत साल 1949 से इसका सदस्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *