फिर फटा दुनिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी… हवाई द्वीप के इस वॉल्कैनो का रहस्य नहीं सुलझ रहा
हवाई द्वीप पर मौजूद किलुआ ज्वालामुखी (Kilauea Volcano) एक बार फिर से फट पड़ा है. इसके हलेमा’उमा’उ क्रेटर में लावा का तालाब बढ़ता जा रहा है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विस्फोट का लाइव फुटेज भी दिखाया है. जिसमें ज्वालामुखी के काल्डेरा यानी ऊपर मौजूद कटोरो जैसी आकृति के उत्तर-पश्चिम में विस्फोट होता दिख रहा है.
यह ज्वालामुखी 23 दिसंबर से फट रहा है. एक समय विस्फोट के दौरान लावा के फव्वारे 267 फीट की ऊंचाई तक जा रहे थे. पिघले हुए पदार्थ हलेमा’उमा’उ क्रेटर में जमा हो रहा है. ये ज्वालामुखी 30 साल से ज्यादा समय से लगातार फट रहा है. ये हवाई के बिग आइलैंड पर है. ये इस द्वीप का करीब 14 फीसदी हिस्सा घेरता है.
ये ज्वालामुखी समुद्री सतह से 4190 फीट ऊंचा है. इतने साल से वैज्ञानिक इसकी स्टडी कर रहे हैं लेकिन आज तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये ज्वालामुखी कैसे बना? इसमें लावा का फ्लो कैसे आता है. विस्फोट क्यों हो रहा है? लगातार इस चीज की स्टडी हो रही है.