टेक्नोलॉजी

इस हाईटेक चश्मे में ऐसा क्या है? अयोध्या के राम मंदिर में पहनने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, जानें खासियत-कीमत

अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर के अंदर एक शख्स कैमरा वाला चश्मा पहनकर गया और पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आजतक के रिपोर्टर कुमार अभिषेक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस इस मामले में पूंछताछ कर रही है और सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यहां आपको इस हाईटेक चश्मे के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, फोटो देखकर यह हूबहू Meta Ray Ban WayFarer है. इस चश्मे में कैमरे के अलावा बहुत से फीचर्स और कॉलिंग आदि का फीचर मिलता है. हालांकि रिपोर्ट्स में किसी ग्लास का नाम नहीं लिया है.

Meta RayBan हैं टच कंट्रोल्स भी मौजूद 

Meta RayBan के अंदर यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए उसमें टच कंट्रोल्स भी मिलते हैं, जिसके लिए आपको स्टिक पर टच करना होता है. इन टच्स की मदद से यूजर्स म्यूजिक, कैमरा आदि को ऑन कर सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *