‘आईटी और टेक्नोलॉजी का हब बनेगा आंध्र प्रदेश’, विशाखापट्टनम में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने विशाखापट्टनम में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी के आशीर्वाद से, 60 साल के अंतराल के बाद, देश में तीसरी बार कोई सरकार चुनी गई है और सरकार बनने के बाद ये मेरा पहला आधिकारिक कार्यक्रम है.’
‘रोजगार के कई अवसर पैदा करेगा ग्रीन हाइड्रोजन हब’
उन्होंने कहा, ‘आपने जो भव्य स्वागत और सम्मान दिया है, जिस तरह से लोगों ने पूरी यात्रा के दौरान आशीर्वाद दिया, वो दिल को छू लेने वाला था.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘भविष्य में विशाखापट्टनम दुनिया के उन कुछ शहरों में से एक होगा, जहां बड़े पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. यह ग्रीन हाइड्रोजन हब रोजगार के कई अवसर पैदा करेगा.’
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, यह आंध्र प्रदेश में एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने में मदद करेगा. मुझे नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने का भी अवसर मिला. आंध्र प्रदेश देश के उन तीन राज्यों में से एक है, जहां इस तरह के पार्क बनाए जा रहे हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश अपनी इनोवेटिव स्पिरिट के कारण आईटी और टेक्नोलॉजी का एक प्रमुख केंद्र है. अब समय आ गया है कि आंध्र प्रदेश नई और भविष्य की टेक्नोलॉजी का केंद्र बने. हमें उभरती हुई टेक्नोलॉजी, जैसे ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए, जो भविष्य का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है.’